महत्वपूर्ण अपडेट

macOS Sonoma की नई ख़ूबियाँ

डेस्कटॉप विजेट्स, Game Mode और बहुत कुछ!

macOS Sonoma के साथ, आपके Mac पर काम और खेलना, दोनों ही और ज़्यादा ताकतवर हैं। यहाँ पर ऐप्स और गेम्स के साथ-साथ उनकी कुछ ख़ास ख़ूबियों की झलक दिखाई गई है, ताकि आप उनका ज़्यादा-से-ज़्यादा फ़ायदा उठा सकें। इन सभी को हमारे संपादकों ने चुना है।

डेस्कटॉप पर विजेट्स

एक ही झलक में अपने पसंदीदा ऐप्स की मुख्य जानकारी देखने की सहूलियत देने वाले विजेट्स की मदद से आप मौसम का हाल जान सकते हैं, आने वाले अपॉइंटमेंट्स देख सकते हैं, करने वाले ज़रूरी काम देख सकते हैं, वह भी एक चुटकी में। और macOS Sonoma में विजेट्स पहले के मुक़ाबले ज़्यादा सहज और ताकतवर हैं।

अब आप अपने Mac डेस्कटॉप पर विजेट्स जोड़ सकते हैं, जो इंटरैक्टिव भी हो सकते हैं। अब आप किसी टास्क को पूर्ण मार्क कर सकते हैं, गाने चला सकते हैं, लाइट जला सकते हैं—यह सब एक विजेट से। ऐप खोलने की कोई ज़रूरत नहीं है!

कंटीन्यूटी के साथ, आप अपने Mac पर अपने पसंदीदा iPhone ऐप्स के विजेट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जब आप दूसरे ऐप्स में काम कर रहे होते हैं, तो डेस्कटॉप विजेट्स सूझ-बूझ से आपके वॉलपेपर में घुल से जाते हैं, ताकि आपका ध्यान अपने काम पर बना रहे।

बेहतरीन विजेट्स वाले ये Mac ऐप्स आज़माएँ :

Game Mode

Mac पर गेम खेलने का इससे ज़्यादा बढ़िया वक़्त और कोई नहीं है, और ऐसा सिर्फ़ Apple silicon की ज़बरदस्त ताक़त की वजह से नहीं है। macOS Sonoma के Game Mode के साथ लेटेस्ट गेम्स खेलते हुए उनमें डूब जाने का अनुभव शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।

Apple silicon वाले Mac पर, Game Mode गेमप्ले को ज़्यादा सहज बनाता है और फ़्रेम रेट में भी एकरूपता लाता है। जो मुमकिन होता है गेम्स के लिए CPU और GPU की सबसे ज़्यादा प्रायॉरिटी निश्चित करके, और बैकग्राउंड टास्क्स पर रिसोर्सेज़ की खपत को कम करके। इसके अलावा Game Mode लेटेंसी को कम करके गेम कंट्रोलर्स और AirPods की प्रतिक्रिया देने की क्षमता को बेहतर बनाता है।

Game Mode हर गेम के साथ काम करता है और जब कभी भी आप कोई गेम खेलते हैं, यह अपने आप ऐक्टिवेट हो जाता है।

इन लाजवाब Mac गेम्स के साथ ये फ़ीचर्स आज़माएँ, और Mac App Store के Discover टैब पर मौजूद “ज़रूर खेलने लायक़ लेटेस्ट Mac गेम्स” में नए रिलीज़ और अपडेट्स पर नज़र रखें :

Safari प्रोफ़ाइल्स

Safari के प्रोफ़ाइल्स फ़ीचर की मदद से आप बुकमार्क्स, हिस्ट्री, टैब ग्रूप्स, वेबसाइट डेटा और ऐक्टिव एक्सटेंशंस सहित अपनी ब्राउज़िंग ऐक्टिविटी को निजी, कामकाजी और स्कूली इस्तेमाल के आधार पर आसानी से अलग-अलग कर सकते हैं। प्रोफ़ाइल सेटअप करने के बाद, यह आपके सभी डिवाइसेज़ के बीच सिंक हो जाता है और जब आप किसी विशेष फ़ोकस पर स्विच करते हैं, तो सेटिंग्स के अनुसार यह अपने आप चालू भी किया जा सकता है।

Safari के लेटेस्ट वर्शन में अब ज़्यादा सुरक्षित ‘गोपनीय ब्राउज़िंग’ फ़ीचर भी शामिल है, जो आपको किसी भी वेबसाइट से वेब ऐप बनाकर उसे डॉक में जोड़ने की सहूलियत देता है।

हमारे कुछ पसंदीदा Safari एक्स्टेन्शंस के साथ प्रोफ़ाइल्स आज़माएँ :

और बहुत कुछ…

इन अन्य फ़ीचर्स और सुधारों को मिस न करें, जो macOS Sonoma को एक शानदार अपडेट बनाते हैं।

वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग

अपनी प्रेज़ेन्टेशन्स को और दिलचस्प बनाएँ, आप जो भी कॉन्टेंट शेयर कर रहे हैं अपने कैमरे की वीडियो उसके ऊपर रखकर। आप बलून्स, हार्ट्स और अन्य इफ़ेक्ट्स डालकर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं, और आप इन इफ़ेक्ट्स को हाथों की हरकत से सक्रिय कर सकते हैं। एक नया स्क्रीन-शेयरिंग पिकर, एक वीडियो मेन्यू और कौन-सी विंडो शेयर करनी है यह चुनने के नए तरीक़ों के चलते, अब कॉन्टेंट शेयर करना पहले से कहीं ज़्यादा आसान हो गया है।

नए स्क्रीन-शेयरिंग पिकर, एक वीडियो मेन्यू बार आइटम और कौन-सी विंडो शेयर करने है यह चुनने के नए तरीक़ों के चलते, अब स्क्रीन शेयर करना और भी आसान हो गया है।

किसी भी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग ऐप के साथ नए कैमरा विकल्पों और रिएक्शंस का इस्तेमाल करें।

स्क्रीन सेवर्स

अपनी लॉग इन स्क्रीन और लॉक स्क्रीन को Yosemite National Park, Monument Valley और अन्य ख़ूबसूरत जगहों के स्लो-मोशन में फ़िल्माए गए वीडियोज़ से आबाद करें।

स्क्रीन शेयरिंग

जब आपके पास तेज़ कनेक्शन हो, तो ‘स्क्रीन शेयरिंग’ ऐप का नया हाई-परफ़ॉर्मेंस मोड फ़्रेम रेट्स और ऑडियो लेटेंसी की समस्या को दूर करके उसे बेहतर बनाता है, जिसकी बदौलत Final Cut Pro से रिमोट एडिटिंग भी की जा सकती है।

ऐक्सेसिबिलिटी

iPhone के लिए बनाए गए हियरिंग डिवाइसेज़ अब सीधे नए Mac कंप्यूटर्स के साथ पेयर किए जा सकते हैं और ‘व्यक्तिगत वॉइस’ फ़ीचर आवाज़ चली जाने के ख़तरे से जूझ रहे लोगों के लिए एक सिंथेसाइज़ की हुई वॉइस, यानी कृत्रिम आवाज़ तैयार करता है, जो उनकी आवाज़ जैसी ही होती है और जिसका इस्तेमाल लाइव स्पीच में किया जा सकता है।

संदेश

किसी संदेश का इनलाइन जवाब लिखने के लिए उस मेसेज पर दाएँ स्वाइप करें। कोई ख़ास संदेश ढूँढने के लिए अलग-अलग तरह के खोज फ़िल्टर्स का इस्तेमाल करें। अपने सभी स्टिकर्स (iPhone और iPad पर आपने बनाए हुए ‘लाइव स्टिकर्स’ सहित), इमोजी और Memoji को एक जगह से ऐक्सेस करने के लिए नए स्टिकर ड्रॉअर का इस्तेमाल करें।

आपका डेस्कटॉप और लॉग-इन स्क्रीन अब तक इतने सुंदर कभी नहीं लगे।

पासवर्ड्स

अब जब आप दोस्तों और परिवार के साथ पासवर्ड्स और पासकीज़ शेयर करेंगे, तो उनमें बदलाव करने पर वह हर किसी डिवाइस पर फटाफट सिंक हो जाएगा।

निजता और सुरक्षा

‘संचार सुरक्षा’ एक ऐसा टूल है, जो बच्चों को एक चेतावनी देता है, जब उन्हें ऐसी तस्वीरें मिलती हैं या वे ऐसी तस्वीरें भेजने की कोशिश करते हैं, जिसमें नग्नता या अश्लीलता होने की आशंका हो। यह टूल अब ‘संदेश’ ऐप में वीडियोज़ और फ़ोटोज़ के साथ, पूरे सिस्टम में इस्तेमाल होने वाला फ़ोटो पिकर और थर्ड-पार्टी ऐप्स के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह टूल संवेदनशील वीडियोज़ और फ़ोटोज़ को बच्चों के देखने से पहले ही धुँधला कर देता है। इसके अलावा एक ‘लॉकडाउन मोड’ भी है, जो बेहद चालाकी से किए जाने वाले साइबर हमलों से बचाता है और Sonoma में इसे और भी सुरक्षित बनाया गया है।

नोट्स

एक ही नोट में कई PDF फ़ाइलें स्टोर और ब्राउज़ करें, नोट्स के अंदर ही संबंधित नोट्स को लिंक करें, और किसी नोट को आसानी से Pages के डॉक्युमेंट में बदलें।

ऑटोकरेक्ट

ऑटोकरेक्ट सुविधा अब पहले से कहीं ज़्यादा सटीक हो गई है और इसके नए डिज़ाइन से ग़लतियों को बहुत आसानी से ठीक किया जा सकता है। नए प्रेडिक्टिव-टेक्स्ट फ़ीचर की मदद से आप वाक्यों को जल्दी पूरा कर सकते हैं, और दूसरे हाथ पर, ‘डिक्टेशन’ अब न केवल ज़्यादा सटीक है, बल्कि आपके कीबोर्ड के साथ इस्तेमाल करने के लिहाज़ से भी ज़्यादा सुविधाजनक है।

PDF सपोर्ट

एन्हांस्ड ऑटोफ़िल फ़ीचर कॉन्टैक्ट की सहेजी गई जानकारी का इस्तेमाल करके PDF फ़ॉर्म्स फटाफट भर सकता है।

संगीत

आपसी सहयोग के लिए तैयार की गईं गीतमालाओं में दोस्त गाने जोड़ सकते हैं, उनका क्रम बदल सकते हैं या उन्हें गीतमाला से हटा सकते हैं। अब आप ‘अभी चल रहा है’ स्क्रीन पर दूसरों द्वारा सुने जा रहे म्यूज़िक ट्रैक्स पर अपने प्रतिक्रिया देने के लिए इमोजी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

macOS Sonoma के बारे में जानें